क्या कांग्रेस अपने युवा नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की निष्पक्ष जांच करवाने में होगी सफल?

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 10:29 AM (IST)

पठानकोट (शारदा): अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन-दिहाड़े बेरहमी से हुई हत्या ने लोगों को पूरी तरह से झिंझोड़कर रख दिया है। पंजाब के साथ-साथ पूरे देश और विदेशों में भी इस युवा सिंगर की मृत्यु पर बहुत दुख प्रकट किया जा रहा है, परंतु कांग्रेस पार्टी के लिए एक और बड़ा झटका है कि उनका एक नेता जिसने कांग्रेस की टिकट पर इसी वर्ष हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ा था लेकिन परिवर्तन की लहर जो आम आदमी पार्टी के हक में चली, ने जिस प्रकार से मालवा क्षेत्र को साफ किया उसमें सिद्धू मूसेवाला भी भारी मतों से पराजित हुए थे।

दूसरी ओर उनकी फैन फॉलोविंग बहुत अधिक है और उनके वीडियो या ट्वीट को लाखों लोग देखते हैं। अपनी गुटबंदी का शिकार होने के चलते विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। अब दो माह बाद ही सिद्धू मूसेवाला का अचानक कत्ल हो जाना कांग्रेसी वर्करों को बहुत चुभ रहा है। लोग विशेषकर कांग्रेसी वर्कर चाहते हैं कि पार्टी सत्ता पक्ष पर दबाव बनाए और सिद्धू मूसेवाला की हत्या की सच्चाई लोगों के समक्ष आ सके। क्या कांग्रेस के नेता अपने इस नौजवान की मौत की निष्पक्ष जांच करवाने हेतु दबाव बनाने में सफल होंगे या मात्र छोटे-मोटे प्रदर्शन करके अपने कर्त्तव्य की इतिश्री कर लेंगे। इस समय कांग्रेस की बागडोर युवा नेता एवं विधायक राजा वडिंग के हाथों में है, वह प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और लीडर ऑपोजिशन प्रताप सिंह बाजवा हैं। कांग्रेस सरकार के समय 5 वर्ष रहे दोनों मुख्यमंत्री अब नई परिस्थितियों में पार्टी के साथ नहीं हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News