रेलवे विभाग में तार चोरी का मामला : बर्तन स्टोर के मालिक को बेचते थे तांबा, हो सकते हैं कई खुलासे
punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 04:30 PM (IST)

लुधियाना ( गौतम) : रेलवे के पावर विभाग में तांबे की चोरी करने के मामले में पकड़े गए आरोपियों को लेकर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने रिपोर्ट बना कर आला अधिकारियों को भेज दी है। मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने फिरोजपुर मंडल में स्थित पावर विभाग के एस.एस.ई. व बड़ौदा हाऊस के अधिकारियों को रिपोर्ट बना कर भेजी है, जिसके आधार पर तांबा चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी नौकरी से संस्पैड हो सकते है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पहले ही दिन से इस मामले को दबाने के लिए अलग-अलग यूनियन के पदाधिकारी दौड़-धूप कर रहे हैं और अब सस्पैंड के आर्डर भी रुकवाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
आरोपी पुलिस रिमांड पर, हो सकते हैं खुलासे
पावर विभाग से तांबा चोरी के मामले को लेकर आर.पी.एफ. ने चोरी का तांबा खरीदने वाले आरोपी व कर्मचारियों समेत 7 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। अधिकारिक सूत्रों का मानना है कि रिमांड के दौरान विभाग से चोरी होने वाले अन्य सामान को लेकर भी कई खुलासे हो सकते हैं। पता चलेगा कि इस दौरान विभाग को कितना चूना लगा है। अधिकारियों की तरफ से इन आरोपियों की तरफ से कई गई पूछताछ के बाद कई जगह पर रेड भी की है।
साल 2021 में खरीदी गई थी तार, रोकने की बजाए डालते रहे हिस्सा
अधिकारियों के साल 2021 में विभाग की तरफ से तांबे की तार खरीदी गई थी, जिसका प्रयोग एक विशेष ट्रेन में करना था । लेकिन किसी वजह से इस तार का प्रयोग नहीं किया गया और तार के बंडल विभाग के पास ही पड़े रहे। सजंय नाम के एक कर्मचारी ने सबसे पहले ही इस बंडलों से चोरी करनी शुरू कर दी। चोरी किए गए सामान को उक्त कर्मचारी पिछले गेट से निकाल कर ले जाता था। जब उसने एक कर्मचारी ने देखा तो अपना हिस्सा डालना शुरू कर दिया। इसी तरह से एक के बाद एक करते हुए 6 कर्मचारी इस चोरी के मामले में
हिस्सेदारी करनी शुरू कर दी और किसी ने भी इसकी सूचना आला अधिकारियों को नहीं दी । सभी कर्मचारी इक्ट्ठे होकर चोरी की वारदात को अंजाम देते और इस तांबे को कबाड़ी को बेचने की बजाए गिल रोड़ पर स्थित बर्तन स्टोर के
मालिक को बेचने लगे।
कैसे हुआ खुलासा
कुछ महीनों से चल रहे इस चोरी के मामले का पता उस समय चला जब कि एक आला अधिकारी ने कर्मचारी को तांबा चुराते हुए पकड़़ लिया, जिसने इसकी सूचना आर.पी.एफ. को दी। पकड़े गए कर्मचारी से पूछताछ की तो इस मामले की परतें खुलीं और उसने अपने अन्य साथियों के नाम बताने के साथ-साथ बर्तन स्टोर के मालिक का नाम भी बता दिया। जिन्हें आर.पी.एफ. ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर मामला दर्ज कर लिया। चोरी का मामला ध्यान में आने के बाद विभाग के आला अधिकारियों ने पिछला गेट बंद करवाने के आदेश दिए हैं, ताकि आने वाले समय में चोरी की वारदातों को रोका जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here