चुनावी सीजन आते ही भाजपा में शुरू हुआ यात्राओं का दौर

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 08:53 AM (IST)

जालंधर (अनिल पाहवा): लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और उससे पहले कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों का दौर हो और भाजपा के खेमे से कोई यात्रा न निकले, यह तो हो ही नहीं सकता। लोकसभा चुनावों से पहले मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में चुनावों का दौर देखते हुए भाजपा ने एक बार फिर से यात्रा की तैयारी कर ली है। 

मध्य प्रदेश में पार्टी की तरफ से ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के नाम से अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 5 अलग-अलग यात्राएं निकाली जाएंगी, जो सितम्बर के पहले महीने से शुरू होने जा रही हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल, इंदौर, जब्बलपुर, उज्जैन तथा विंध्य-बुंदेलखंड 4 रिजन्स में अलग-अलग 5 यात्राएं शुरू होंगी। 

भोपाल में मोदी की रैली के साथ यात्राएं होंगी सम्पन्न

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा तथा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल तथा अन्य अलग-अलग जगह से इन यात्राओं में शामिल होंगे। ये 5 यात्राएं सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगी और 25 सितम्बर को भोपाल में संपन्न होंगी। 25 सितम्बर को पार्टी ने एक बड़ी रैली का भोपाल में आयोजन करने का प्लान किया है। इस रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करें, इस तरह की प्लानिंग पार्टी ने की है। 

राजस्थान में ‘परिवर्तन यात्रा’ के तहत 2 सितम्बर से शुरूआत

इसी प्रकार राजस्थान में जहां भाजपा विपक्ष में है, पार्टी ‘परिवर्तन यात्रा’ के तहत अभियान शुरू करने जा रही है। यह भी सितम्बर के पहले सप्ताह से शुरू हो रही है। राजस्थान में पार्टी 4 अलग-अलग जगहों से यात्राएं शुरू करेगी। पार्टी सवाई माधोपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़ तथा डूंगरपुर से ये यात्राएं शुरू करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सवाई माधोपुर से पहली यात्रा का आगाज 2 सितम्बर को करेंगे। इस आयोजन के दौरान राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित रहेंगी। 

आगाज अलग-अलग लेकिन जयपुर में होगी बड़ी रैली के साथ सम्पन्न

दूसरी यात्रा डूंगरपुर से 3 सितम्बर को शुरू होगी, जिसे केंद्रीय मंत्री अमित शाह झंडी देकर रवाना करेंगे। तीसरी यात्रा जैसलमेर से 4 सितम्बर को शुरू होगी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस यात्रा को झंडी देंगे। चौथी यात्रा हनुमानगढ़ से 5 सितम्बर को शुरू होगी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी इस यात्रा को झंडी देंगे। ये सभी यात्राएं 25 सितम्बर को जयपुर मे संपन्न होंगी। पार्टी की योजना है कि 25 सितम्बर को ही भोपाल की तरह जयपुर में भी एक बड़ी रैली रखी जाए, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाग लेने की संभावनाएं हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News