Ludhiana : अब पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं, महिला कांस्टेबल से लूट
punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 06:37 PM (IST)
लुधियाना : शहर में लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्होंने पुलिस वालों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक लूट का ताजा मामले सामने आया है, जिसमें बेखौफ लुटेरों ने एक महिला कांस्टेबल को निशाना बनाया है तथा उसके गले में से मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए हैं। घटना के बाद महिला कांस्टेबल ने थाना नं. 8 में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी अनुसार महिला कांस्टेबल जब डयूटी कर एक्टिवा पर घर लौट रही थी तो रास्ते में लुटेरों ने उसे घेर लिया और गले से मंगलसूत्र छीन फरार हो गए। इस छीनाझपटी दौरान महिला कांस्टेबल को कुछ चोटें भी आई हैं। वहीं जब उक्त घटना संबंधी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई तो पुलिस ने तुरन्त एक्शन में आते हुए लुटेरों की पहचान कर 3 लुटेरों को हथियारों सहित काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मामले संबंधी जानकारी देते एस.एच.ओ. बलविंद्र कौर का कहना है कि जैसे ही उक्त लूट संबंधी मामला उनके ध्यान में आया तो पुलिस ने तुरन्त एक्शन में आकर 3 लुटेरों को काबू कर लिया है और आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस ने 3 आरोपियों को रिमांड पर लिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने कौन कौन सी वारदातों को अंजाम दिया है।