अमृतधारी के केसों व दाढ़ी की महिला ने की बेदअबी, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 12:12 PM (IST)

लोपोके (सतनाम) : सीमावर्ती गांव कक्कड़ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो गांव कक्कड़ के एक अमृतधारी बाज सिंह किसान की दाढ़ी और बालों की की गई बेअदबी और गाली-गलौज का है। इस पर कार्रवाई करते हुए, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी जोन चोगावां के अध्यक्ष गुरलाल सिंह कक्कड़ और कुलवंत सिंह राय के नेतृत्व में सैकड़ों किसान महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोपोके थाने में एकत्रित हुए और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ नारेबाजी की और लोपोके थाने पर धरना दिया।

इन किसानों ने मांग की कि वायरल वीडियो के आधार पर उक्त महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस उक्त महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कुछ नहीं कर रही है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरलाल सिंह कक्कड़ ने कहा कि अगर पुलिस ने उक्त महिला के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वे अनिश्चित काल तक धरने पर बैठे रहेंगे। इस मौके पर लखविंदर सिंह डाला, राजबीर सिंह कक्कड़, जसबीर सिंह कक्कड़, साहिब सिंह कक्कड़, डॉ. गुरपरताप सिंह कक्कड़, डॉ. राजवीर सिंह, तरलोक सिंह, सुखजीत सिंह, सुखदेव सिंह कक्कड़, बाज सिंह कक्कड़ आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila