अस्पताल ने बिना जांच के गर्भवती को PGI ले जाने को कहा, महिला ने ऑटो में दिया बच्चे को जन्म

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 03:53 PM (IST)

पंजाब/चंडीगढ़: पंजाब में समय-समय पर अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई न कोई ऐसा मामला सामने आ ही जाता है जिससे व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो जाते है।  इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब अस्पताल द्वारा मरीज के प्रति लापरवाही बरती गयी हो। ऐसा ही एक और ताजा मामला खरड़ के सरकारी अस्पताल में देखने को मिला। मिली जानकारी अनुसार सरकारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला को बिना जांच वापस भेज दिया गया। 

स्टाफ बोला 'हम कुछ नहीं कर सकते'- पति 
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित के पति ने बताया कि उसकी चार बेटियों है और वह अपने भाई के साथ रहता है। वह अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर गांव के स्वास्थ्य केन्द्र गया था, जहां एएनएम ने उन्हें प्राथमिक सहायता देकर सरकारी अस्पताल खरड़ भेज दिया। जब पत्नी को लेकर वह सरकारी अस्पताल पहुंचा, तो ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने उसे चेक किए बिना पीजीआई जाने को कह दिया और कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते। इसके बाद वो ऑटो से वापिस आ रहे थे तो महिला की रास्ते में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और ऑटो में ही तड़पती और खून से लथपथ महिला की डिलीवरी हुई। इस मौके पर स्थानीय लोगों और कुछ सामाजिक कार्यकर्ता की तरफ से उनकी मदद की गयी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News