खुशी-खुशी Rakhi बांधने जा रही महिला भयानक हादसे का शिकार, सड़क पर तपड़ती रही
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 10:00 AM (IST)

लुधियाना (राम) : राखी के मौके पर भाई के घर त्योहार मनाने जा रही महिला लिंक रोड पर हादसे का शिकार हो गई। उसे ट्रक ड्राइवर ने कुचल दिया। महिला की टांग के ऊपर से ट्रक का टायर गुजरा। करीब 30 मिनट खून से लथपथ महिला लिंक रोड पर तड़पती और चिल्लाती रही। आखिरकार किसी राहगीर ने आरोपी ट्रक ड्राइवर की मदद से उसे ई-रिक्शा में बैठा सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल महिला की पहचान वीना निवासी समराला चौक के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक वीना के दो बच्चे हैं, जो विदेश में रहते हैं। बीती रात वह अपने भाई कमलजीत के घर दुगरी जा रही थी। वीना ने चीमा चौक नजदीक से ऑटो लेना था, लेकिन इससे पहले ही वह ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक ड्राइवर नरसिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ रोड से गाड़ी लेकर आ रहा था। वह लुधियाना में चीमा चौक से पहले पेट्रोल पंप में तेल भरवाने के लिए ट्रक मोड़ने लगा, लेकिन एक अन्य ट्रक चालक ने उसे साइड मारी।
अपनी गाड़ी का बचाव करने के लिए उसने एकदम ब्रेक लगा दी। उसे पता ही नहीं चला कि कब वीना उसके ट्रक के टायर के नीचे आ गई। ड्राइवर ने बताया कि उसने कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। करीब आधा घंटा वह महिला को सड़क पर लेकर बैठा रहा। जबकि चंद कदमों की दूरी पर पुलिस का नाका भी लगा था। घायल महिला की किसी ने मदद नहीं की। फिलहाल महिला का इलाज कर उसे किसी अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। अस्पताल ने इलाका पुलिस को सूचित कर दिया है।