जालंधर से बड़ी खबर: 3 बच्चों समेत महिला ने निगला जहर, मां-बेटे की मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 11:20 AM (IST)

जालंधर (मृदुल): न्यू राज नगर स्थित एक महिला द्वारा पति से तंग आकर बच्चों सहित जहरीला पदार्थ निगल लिया। इस दौरान महिला व उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि उसकी बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि महिला का काफी देर से पति के साथ घरेलू विवाद चल रहा था मामले को लेकर पुलिस ने मृतका की बहन के बयानों पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः सुनील जाखड़ की नाराजगी जल्द दूर करेगी कांग्रेस, सौंपेंगी अहम जिम्मेदारी

जानकारी के अनुसार न्यू राज नगर की रहने वाली रेखा ने दोपहर 3 बजे के करीब अपने बच्चों समेत जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिस वक्त घटना हुई तो उस वक्त पति अपनी दुकान पर था। पत्नी द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का सबसे पहले पड़ोस में रहते देवर को पता चला, जोकि घर पर किसी काम से गया था। उसने जब देखा कि भाभी व बच्चे तीनों जमीन पर गिर हैं व मुंह से झाग निकल रही है तो उसने आसपास के लोगों को बुलाकर एंबुलेंस को फोन किया।

यह भी पढ़ेंः 8 वर्षीय बच्चे के साथ नाबालिग किशोर ने किया यह घिनौना काम

एंबुलेंस द्वारा तीनों को कपूरथला रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाते दौरान रास्ते में पत्नी रेखा की मौत हो गई जबकि उसके बेटे गौरव (15) की अस्पताल पहुंचने के एक घंटे बाद मौत हो गई। रेखा की छोटी बेटी मन्नत (10) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः हड़ताल में शामिल होने वाले वर्करों पर सरकार ने कसा शिकंजा

पत्नी द्वारा जब खुदकुशी करने की खबर पति को पता चली तो वह घबरा गया। मृतका रेखा की बहन रेनू ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि पति के साथ रेखा का विवाद चल रहा था। विवाह को 15 साल हो चुके हैं। तीन साल पहले बहन रेखा बच्चों समेत अमृतसर अपने मायके आ चुकी थी। मगर करीब 2 महीने पहले रिश्तेदारों द्वारा आपसी समझौता कराने के बाद वह दोबारा जालंधर न्यू राज नगर स्थित पति के घर आ गई बहन ने बताया कि रात को भी पति के साथ रेखा का विवाद हुआ था। सुबह दोबारा जब पति द्वारा रेखा के साथ बहसवाजी करने के बाद मारपीट की गई तो उसने परशानी में आकर खुदकुशी की राह चुनी बहन रेनू ने पुलिस से मांग की कि आरोपी पति दिलीप को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News