अस्पताल में चैकअप करवाकर घर लौट रही महिला का लुटेरों ने छीना पर्स

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 12:06 AM (IST)

जालंधर(रमन): गुरु नानक मिशन अस्पताल से चैकअप करवाकर रिक्शे पर घर लौट रही महिला का मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने पर्स छीन लिया और फरार हो गए। सूचना के आधार पर थाना चार की पुलिस ने आसपास नाकाबंदी करवा दी है मगर लुटेरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।पुलिस को दी शिकायत में गीता दत्ता निवासी मोईवाल नगर ने बताया कि उसका इलाज गुरु  नानक मिशन अस्पताल में चल रहा है, वह सुबह चैकअप के लिए आई हुई थी।

दोपहर को चैकअप करवाकर जैसे ही वह रिक्शे पर सवार होकर घर के लिए निकली तो जिमखाना चौक के पास एक होटल के पास पीछे से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आया जिस पर तीन नौजवान सवार थे। उन्होंने एकदम उसका पर्स छीना और स्काईलार्क चौक की तरफ फरार हो गए। महिला ने बताया कि पर्स में 11 हजार रुपए, मोबाइल फोन, चश्मा व जरूरी दस्तावेज थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना चार की पुलिस ने एसएसआई बसंत सिंह मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी करवा दी, मगर पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस हादसे वाली जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। देर रात पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर अज्ञात तीन लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News