30 फुट गहरे बोरवैल में फंसे मजदूर को बाहर निकाला, मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 09:44 AM (IST)

रामां मंडी (परमजीत): रामा मंडी अधीन पड़ते गांव लालेआना में एक मजदूर 30 फुट गहरे बोरवैल में फंस गया, जिसे एन.डी.आर.एफ. की टीम और गांव वासियों द्वारा बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

थाना मुखी हरजोत सिंह मान ने बताया कि गांव बाघा का रहने वाला मजदूर नछत्तर सिंह गांव लालेआना के एक किसान के खेत में लगे ट्यूबवैल बोरवैल में फंसी मोटर को बाहर निकालने के लिए उसके साथ एक और बोर कर रहा  था कि उसके ऊपर मिट्टी गिरने से वह 30 फुट गहरे  बोरवैल में फंस गया जिसकी सूचना मिलते ही रामां पुलिस एस.एच.ओ. हरजोत सिंह मान, डी.एस.पी. तलवंडी साबो जतिन बांसल, एस.डी.एम. तलवंडी साबो, गुरप्रीत कौर नायब तहसीलदार सहित उक्त स्थान पर पहुचे। जहां गांव वासियों व एन.डी.आर.एफ. की टीम ने मजदूर को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिए। जिसको एन.डी.आर.एफ. की टीम व गांव वासियों की मदद से करीब 3-4 घंटे की जद्दोजहद उपरांत बेहोशी की हालत में बाहर निकाल लिया गया और अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News