वर्कशॉप चौक को 3 साल से लगी हुई है ''किसी की बुरी नजर''
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 10:42 AM (IST)

जालंधर : स्मार्ट सिटी मिशन का मुख्य उद्देश्य संबंधित शहर के निवासियों को उच्च स्तर की सुविधाएं देना था जिस पर उस शहर के लोग गर्व करते परंतु स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल हुआ जालंधर इस मिशन का लाभ उठाने की बजाय नुक्सान ही झेल रहा है।
नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के तहत आते वर्कशॉप चौक की बात करें तो पिछले 3 साल से इस चौक को किसी की बुरी नजर लगी हुई प्रतीत हो रही है। यह चौक आज से 5 साल पहले शहर का सबसे सुंदर और व्यवस्थित चौराहा था परंतु फिर भी स्मार्ट सिटी जालंधर में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों ने इस चौक को एक करोड़ रुपया लगाकर सुंदर बनाने का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया।
इस प्रोजैक्ट के चलते चौक को पूरी तरह तोड़ दिया गया और उसे और छोटा कर दिया गया। कांग्रेसी नेताओं ने एतराज जताया परंतु उनकी आपत्तियां रद्दी की टोकरी में फैंक दी गई। एक करोड़ रुपया लगाकर भी जब इस चौक की हालत नहीं सुधरी तो ऊपर से स्मार्ट सिटी का एक और प्रोजैक्ट सरफेस वाटर यहां लॉन्च कर दिया गया।
उस प्रोजैक्ट के तहत पानी के बड़े-बड़े पाइप डालकर पूरे चौक को फिर खोद दिया गया और एक करोड़ रुपया मिट्टी में बह गया। इतने में स्मार्ट सिटी का तीसरा प्रोजैक्ट भी यहीं से लांच किया गया जिसके तहत 50 करोड़ रुपए वाली स्मार्ट रोड यहां बना दी गई।
अब हालात यह हैं कि करोड़ों से बनी स्मार्ट रोड भी वर्कशॉप चौक के निकट से बैठ चुकी है जिस कारण लोग अत्यंत परेशान हैं। इस क्षेत्र से आने जाने वाले लोग स्मार्ट सिटी मिशन को कोसते नजर आ रहे हैं।
अभी कई महीने लोगों की आएगी परेशानी
पिछले 5 साल कांग्रेस की सरकार रही और डेढ़ साल से आम आदमी पार्टी का राज है परंतु दोनों पार्टियों के नेताओं ने इस क्षेत्र की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया ।
3 साल से इस क्षेत्र के लोग मिट्टी फांक रहे हैं। आने वाले कई महीनों तक लोगों की यह समस्या बरकरार रहेगी क्योंकि स्मार्ट रोड बनाने में अभी लंबा वक्त लग सकता है। निगम तथा स्मार्ट सिटी के अधिकारी लोगों के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here