मुख्यमंत्री अमरेन्द्र ने वर्ल्ड एनिमल डे पर पशुओं की सेवा-संभाल का किया आह्वान
punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 10:44 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने वर्ल्ड एनिमल-डे को देखते हुए राज्य के नागरिकों को पशुओं की सेवा-संभाल का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि उनके व्यक्तिगत जीवन में भी उन्होंने पाया है कि कुत्ता सबसे ज्यादा वफादार पशु है। जब वह 10 वर्ष के थे तो उनके घर में डॉन नामक पालतू कुत्ता हुआ करता था, जिसने हमेशा उनका ध्यान रखा तथा वह उन्हें सबसे ज्यादा प्यारा था।
चाहे अब वह इस दुनिया में नहीं है परन्तु फिर भी उसके प्रति प्यार आज भी उनके मन में मौजूद है। उसकी वफादारी ने हमेशा उनके मन में नई प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमें यह प्रण लेने की जरूरत है कि हम न केवल पालतू पशुओं बल्कि बाजारों में घूमने वाले पशुओं की भी सेवा-संभाल की तरफ ध्यान देंगे। उन्हें एक अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने पहले ही सड़कों पर घूमने वाले जानवरों विशेष रूप से गाय की सेवा-संभाल के लिए हर जिले के डिप्टी कमिश्ररों को वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया हुआ है, ताकि हर जिले में एक अतिरिक्त गऊशाला का निर्माण करवाया जा सके।