यह वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भंगड़े के दीवाने, जालंधर में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 02:37 PM (IST)

जालंधरः पंजाबी जहां भी जाते है, हर किसी को अपना दीवाना बना ही लेते हैं। फिर यदि बात उनके लोक  नाच भंगड़े की हो तो पंजाबी कुछ भी कर सकते है, यहां तक कि वर्ल्ड रिकार्ड भी बना सकते है।

PunjabKesariकुछ ऐसा ही कर दिखाया जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने।   4 हजार 411 विद्यार्थियों ने मिलकर ढोल की थाप पर ऐसा भंगड़ा किया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया। 

PunjabKesariइस मौके पर पंजाबी के अलावा गोरे, काले हर किसी ने भंगड़ा करने का मौका नहीं छोड़ा। अब जब भी रिकॉ़ड़ों की बात होगी उसमें पंजाबियों का लोक नाच भी शामिल होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News