एक Injection ने ले ली मरीज की जान! गुस्साएं परिजनों ने जमकर किया हंगामा
punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 02:10 PM (IST)

अमृतसर (सागर): यहां का गुरु नानक अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, यहां महिला मरीज की गलत इंजेक्शन लगने के कारण मौत हो गई।
इस घटना के बाद परिवार वालों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिवार वालों का आरोप है कि मरीज के पैर में दिक्कत थी, जिस कारण उसे यहां लाया गया। डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मरीज की रिपोर्ट देने से इंकार कर दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।