लोगों के तानों ने छीना मां का जवान पुत्र, शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 04:54 PM (IST)

जालंधर(सोनू):गांव धीना में 23 वर्षीय नौजवान की ओर से फंदा लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रोहित के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रोहित ने ऐसा कदम लोगों के तानों से परेशान होकर उठाया है। रोहित के रिश्तेदारों ने बताया कि रात को उसके साथ हनी, मनी और रवि नाम के नौजवानों ने मजाक किया और किसी बात को लेकर तानें भी दिए थे, जिससे परेशान होकर उसने रात को फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही, जिस कारण शव सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन दौरान यातायात भी प्रभावित हुआ। वहीं मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी कुलवंत सिंह ने कहा कि परिवार वाले जिसके खिलाफ बयान देंगे, उनके खिलाफ मामला दर्ज करके आगे वाली कार्यवाही की जाएगी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News