आंखों के सामने पानी के तेज बहाव में बहा युवक, लोग बनाते रहे Video
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 04:49 PM (IST)

गुरुहरसहाय : गुरुहरसहाय हलके के सीमावर्ती गांव नौ बेहराम शेर सिंह वाला में सतलुज दरिया में पानी के तेज बहाव के कारण एक युवक बहने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार इस दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि धटनास्थल पर मौजूद लोग उसकी दरिया में डूबने की वीडियो बनाते रहे। मृतक जगदीश सिंह पुत्र वीर सिंह जोकि गांव नौ बेहराम शेर सिंह का रहने वाला था। काम करने के बाद जब वह घर लौट रहा था तो सड़क पर पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक दरिया में बह गया। वहां मौजूद लोगों ने पानी में डूब रहे युवक का वीडियो बना लिया। इस मौके पर लोगों व भाजपा नेता गुरप्रवेज सिंह शैले संधू ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली।
उन्होंने कहा कि यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए और एंबुलेंस तैनात की जाए तथा पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगाई जाए। गुरुहरसहाए डी.एस.पी. यादविंदर सिंह ने बताया कि मृतक युवक बोरिंग का काम करता था और अपना काम करके घर लौट रहा था तभी दरिया के पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक उसमें बह गया। बता दें कि युवक का शव आज दूसरे दिन मिला और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजपुर सिविल अस्पताल भेज दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here