Punjab  : शादी का झांसा देकर नाबालिगा को ले भागा युवक, तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 05:00 PM (IST)

बटाला : नाबालिगा को भगाकर ले जाने वाले युवक समेत 5 लोगों के खिलाफ थाना किजला लाल सिंह की पुलिस द्वारा केस दर्ज करने समाचार प्राप्त हुआ है।

इस संबंध में नाबालिगा के पिता ने पुलिस को दर्ज करवाए बयान में लिखवाया कि उनकी बेटी 10वीं कक्षा की छात्रा है और 21 मई की शाम को वह एवं उनका पूरा परिवार रोटी-पानी खाकर सो गए और सुबह 5 बजे जब वह उठे तो देखा कि उनकी नाबालिग बेटी बिस्तर पर नहीं है। उसने बताया कि उसने अपनी उक्त बेटी की आस पड़ोस भी पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उक्त बयानकर्त्ता पिता के अनुसार उसे पूरा यकीन है कि नौजवान करण निवासी गांव दयालगढ़ जोकि अपनी बुआ के घर पर रहता है, उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया है और इसमें एक महिला सहित 4 लोगों का हाथ है। इस मामले संबंधी ए.एस.आई. संतोख सिंह ने कार्रवाई करते हुए युवक करण सहित 4 अन्य लोगों के खिलाफ थाना किला लाल सिंह में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News