सदिंग्ध हालत में मिली नौजवान बेटे की लाश, 3 महीने पहले ही विदेश से लौटा था वापिस
punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 04:49 PM (IST)

बटाला (बेरी): बटाला के काहनूंवान रोड पर एक नौजवान की कार में सदिंग्ध हालत में लाश मिलने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर घटना स्थान पर पहुंची पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच की गई, जिसके आधार पर मृतक की पहचान बलजिन्दर सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी काहनूंवान रोड बटाला से हुई है।
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक बलजिन्दर सिंह की माता दविन्दर कौर ने बताया कि उसका पुत्र साउदी अरब में ट्राला चलाने का काम करता है। उन्होंने बताया कि बलजिन्दर सिंह तीन महीने पहले ही पंजाब आया था। बलजिन्दर सिंह गांव के ही एक लड़के के साथ अपनी स्विफ्ट कार में बटाला में गाड़ी देखने गया था। उन्होंने बताया कि दोपहर के समय उनको पुलिस का फ़ोन आया कि उनके लड़को की मौत हो गई है।
इस संबंधी थाना सिटी की एस.एच.ओ. खुशबीर कौर ने कहा कि पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना दी कि काहनूंवान रोड पर एक कार में नौजवान बेहोशी की हालत में है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब गाड़ी को खोल कर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी । पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here