गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में रिवाल्वर लेकर घुम रहा युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 07:14 PM (IST)

अमृतसर(अरुण): गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के अंदर रिवाल्वर लेकर घूम रहे एक संदिग्ध युवक को सिक्योरिटी विभाग द्वारा गिरफ्तार कर थाना कैंटोनमैंट की पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस की तरफ से असला एक्ट के तहत केस दर्ज करने उपरांत प्राथमिक  पूछताछ की जा रही है। 

क्या था मामला 
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी विभाग द्वारा संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान जिसके कब्जे से एक 32 बोर रिवाल्वर व उसके 4 कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान वतनदीप सिंह ऊर्फ आकाशदीप सिंह पुत्र नरिन्द्र सिंह निवासी कल्ला कच्चा-पक्का तरनतारन के रूप में हुई, जिसको तुरंत थाना कैंटोनमैंट की पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस की तरफ से केस दर्ज कर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।  

रिश्तेदार (फूफा) का रिवाल्वर लेकर घूम रहा था अर्शदीप 
प्राथमिक पूछताछ का हवाला देते थाना कैंटोनमैंट प्रभारी इंस्पैक्टर सुखजिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक पूछताछ दौरान गिरफ्तार आरोपी वतनदीप ऊर्फ अर्शदीप सिंह ने माना कि बरामद किया गया यह रिवाल्वर जो कि उसके फूफा दिलबाग सिंह निवासी तुंग (तरनतारन) द्वारा उसको गन हाऊस में जमा करवाने के लिए दिया गया था, जो उसके द्वारा गन हाऊस में जमा न करवा कर अपने पास रख लिया गया। आरोपी जो इस रिवाल्वर को मुरम्मत करवाने उपरांत इसे जमा करवाए जाने का हवाला दे रहा था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News