दिन-दिहाड़े बड़ी वारदात,  घर में घुस सरेआम युवक की बेरहमी से ह/त्या

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 04:13 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि) : लुधियाना में दिन दिहाड़े बड़ी वारदात सामने आई है, जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान श्रवण कुमार (उम्र 19) के निवासी दुगरी लुधियाना, मूल रूप से बिहार निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रेहड़ी पर मनिहारी का सामान बेचता था।

PunjabKesari

आज जब वह अपने कमरे में मोबाइल फोन चला रहा था, इसी बीच दोपहर एक बजे के करीब मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 नकाबपोश युवकों ने आकर दरवाजा खटखटाया। जब श्रवण ने दरवाजा खोला तो आरोपियों ने तेजधार हथियार से उसकी गर्दन पर वार करके मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान उसकी बहन बरामदे में मौजूद थी जिसने उसे बचाने की कोशिश लेकिन आरोपी उसे भी घायल कर गए। इस दौरान दुगरी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है। इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को मृतक के मामा के लड़के सोनू ने दी है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News