नशे ने ली 3 बहनों के इकलौते भाई की जान, एस.पी. को मिले 17 नशा तस्करों के नाम
punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 04:17 PM (IST)

पटियाला: नशे के कारण युवाओं की मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही एक मामला पटियाला के चौकी शुतराणा के गांव गुलहड़ से सामने आया है जहां 3 बहनों के एक भाई ने नशे के चलते सुसाइड कर लिया था। इस मामले को लेकर यहां की पंचायत ने आवाज बुलंद करते हुए 17 नशा तस्करों नाम लिख करएक मांग पत्र एस.एस.पी. के नाम पर एस.पी. ट्रैफिक को सौंपा है।
बता दें गत 26 अक्तूबर को एक 22 वर्षीय युवक ने नशे के लिए पैसे न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली थी। इसीके चलते अब पंचायत ने नशा तस्करों के खिलाफ लड़ाई शुरू करते हुए मांग पत्र सौंपा है। गांव की पंचायत ने आरोप लगाए हैं कि तस्करों को किसी का भी डर नहीं है। नशा मुक्ति को लेकर अप्रेल में भी श्री गुरुद्वारा साहिब में मीटिंग की गई थी।
जब नशे ने 3 बहनों के एकलौते भाई की जान ले ली तो पंचायत ने नशे के खिलाफ आवाज उठाई है। बताया जा रहा है कि पंचायतों ने यह भी मांग की है कि चौक में इंचार्ज को छोड़ कर बाकी मुलाजमों को बदला जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here