युवक पर जानलेवा हमला, अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर किया जख्मी

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 11:50 PM (IST)

अमृतसर (सागर) : पंजाब पुलिस द्वारा बेशक नाजायज हथियारों को लेकर लगातार कार्रवाईयां देखने को मिल रही हैं, लेकिन बावजूद इसके चोरों और लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आज एक बार फिर से अमृतसर के मकबूलपुरा इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक नाबालिग युवक पर फायरिंग कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। घटना संबंधी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस इस घटना को लेकर छानबीन में जुट गई है। पारिवारिक सदस्यों ने उसे जख्मी हालत में सिविल अस्पताल भर्ती कराया है। 

पंजाब में अमन कानून लगातार खराब होता दिखाई दे रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद गोलीकांड व फायरिंग जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। जिक्रयोग्य है कि अमृतसर में अभी कुछ दिन पहले ही हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News