कार सवार दोस्तों का कारनामा, महिला ASI से की गाली गलौच, फिर....
punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 12:24 PM (IST)

चंडीगढ़ : आईटी पार्क थाना पुलिस द्वारा नाके पर चेकिंग के दौरान कार सवार 3 युवकों ने शराब के नशे में कांस्टेबल के साथ मारपीट की और चौकी प्रभारी एएसआई चरणजीत कौर से गाली-गलौच की और उन्हें धक्का देकर भाग गए। कांस्टेबल संदीप ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी।
आ.टी. पार्क थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। कांस्टेबल संदीप की शिकायत पर थाना पुलिस ने कार सवार 3 युवकों मुकेश, रोहित और कमल के खिलाफ मारपीट और ड्यूटी में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। आईटी पार्क थाना पुलिस आरोपी रोहित का पुलिस रिमांड लेगी और उससे फरार साथियों के बारे में पूछताछ करेगी।
आईटी पार्क में तैनात एएसआई चरणजीत कौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक शास्त्री नगर में मछली मार्केट के सामने नाकाबंदी की थी। नाके पर बापूधाम की ओर से एक लाल रंग की ग्रैंड आई-10 कार आती दिखाई दी। कार में 3 युवक सवार थे। चालक के साथ बैठा युवक सीट बेल्ट नहीं लगाई थी।
कांस्टेबल संदीप ने कार रोकी और लाइसेंस मांगा लेकिन ड्राइवर ने इनकार कर दिया। तीनों युवकों के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। युवक गाली-गलौज करने लगे। इसी बीच प्रभारी एएसआई चरणजीत कौर आईं और युवाओं को समझाने लगीं लेकिन वे धक्का-मुक्की करने लगे। जब उसने तीनों युवकों को रोका तो उन्होंने उन्हें लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। जब वे वीडियो बना रहे थे तो 3 युवकों ने फोन छीनने की कोशिश की। उसने शोर मचाया तो वे कार लेकर भाग गए। कांस्टेबल संदीप ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि सेक्टर-67 मोहाली का रहने वाला आरोपी रोहित सूद सेक्टर-34 स्थित हेलिक्स कोचिंग इंस्टीट्यूट में नॉन-मेडिकल विभाग का प्रमुख बताया जा रहा है। इसके अलावा दूसरा आरोपी सेक्टर-66 निवासी रमेश कुमार भी हेलिक्स कोचिंग इंस्टीट्यूट में एग्जीक्यूटिव रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here