नहीं रहा कानून का डर, सरेआम शराब पी रहे युवकों ने किया पुलिस पर हमला (Watch Video)
punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 02:41 PM (IST)

लुधियाना(नरिन्दर महेंद्रू): लुधियाना के दुगरी इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सरेआम शराब पी रहे युवकों को रोकने पर उन्होंने पुलिस पर ही हमला कर दिया। युवकों द्वारा पुलिस वालों के साथ हाथापाई भी की गई और उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी वीडियो बनाई गई और तस्वीरों को कैद कर लिया। इस संबंधी पुलिस की ओर से युवकों पर पर्चा दर्ज करके कुछ को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते हुए थाना इंचार्ज दुगरी सुरिन्दर चोपड़ा ने बताया कि कुछ युवक सरेआम दुगरी फेज 1 की मार्केट में दारू पी रहे थे। जब पुलिस वालों ने उन्हें रोका तो वह पुलिस के साथ भी भिड़ने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस की पी.सी.आर. का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्यवाही की जा रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here