Jalandhar में 13 साल की बच्ची की ह+त्या मामले में लापरवाह पुलिस कर्मी पर अब हो गया बड़ा Action!

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 01:18 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर में 13 साल की बच्ची के हत्या मामले में बड़े एक्शन की खबर सामने आई है।  दरअसल, इस मामले में  लापरवाही करने वाले ASI मंगत राम को पुलिस ने नौकरी से डिसमिस कर दिया है। हालांकि  आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। 

फास्ट-ट्रैक सुनवाई की मांग 
उधर, पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल और पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने इस घटित घिनौने अपराध की शिकार नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की। दोनों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।  उन्होंने कहा कि यह ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई संभव नहीं है और पंजाब सरकार इस कठिन घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि अपराध में शामिल आरोपी को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। 

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।मैडम गिल और श्री सिंह ने अपील की कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने हेतु मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में की जाए। उन्होंने कहा कि आयोग शीघ्र कानूनी निष्कर्ष के लिए पंजाब सरकार को इस मामले की फास्ट-ट्रैक सुनवाई की सिफारिश करेगा। सख्त कार्रवाई और समय पर न्याय सुनिश्चित करने के लिए इस मामले को उच्च स्तर पर उठाया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News