WhatsApp का नया धमाका! अब Calling होगी और आसान, जानें डिटेल
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 10:34 AM (IST)

पंजाब डेस्क: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब कॉलिंग को और आसान बनाने के लिए यूनिफाइड कॉल मेन्यू (Unified Call Menu) फीचर पेश किया है। शुरुआत में इसे iOS प्लेटफॉर्म पर रोलआउट किया गया था, लेकिन अब यह फीचर बड़े स्तर पर ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। रिपोट्र्स के अनुसार, यह फीचर अभी केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। हालांकि, कंपनी आने वाले हफ्तों में इसे धीरे-धीरे सभी वॉट्सऐप यूजर्स तक पहुंचा देगी।
📝 WhatsApp for iOS 25.25.73: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) September 15, 2025
WhatsApp is rolling out a feature that introduces a unified calling system in group chats, and it's available to some users!
The article also includes additional information about the iOS 26 compatibility.https://t.co/YB9DfKkP8J pic.twitter.com/64KcplQvw1
क्या है यूनिफाइड कॉल मेन्यू फीचर?
इस नए फीचर के तहत वॉट्सऐप ने अलग-अलग वॉइस और वीडियो कॉल बटन को हटाकर एक ही सिंगल कॉल बटन दे दिया है। यानी अब यूजर को कॉल करने के लिए अलग-अलग बटन की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐप स्टोर पर उपलब्ध वॉट्सऐप के ऑफिशियल चेंजलॉग में भी इस फीचर का जिक्र किया गया है।
कॉल शेड्यूलिंग का नया ऑप्शन
टेक वेबसाइट WABetaInfo ने इस फीचर के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। इनमें दिख रहा है कि यूजर अब कॉल्स टैब से सीधे शेड्यूल्ड कॉल्स और अपकमिंग कॉल्स देख सकेंगे। अपडेट के बाद यूजर न केवल शेड्यूल की गई कॉल्स को ट्रैक कर पाएंगे बल्कि कॉल डिटेल्स भी तुरंत एक्सेस कर सकेंगे। अगर कोई यूजर कॉल शेड्यूल करना चाहता है तो उसे ग्रुप और कॉन्टैक्ट चुनने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद वह इन्विटेशन शेयर कर सकता है। इससे बातचीत को पहले से प्लान करना आसान हो जाएगा और सभी मेंबर्स को समय पर कॉल जॉइन करने का मौका मिलेगा।
ग्रुप चैट्स के लिए भी नया सिस्टम
WhatsApp ने ग्रुप चैट्स के लिए भी नया यूनिफाइड कॉलिंग सिस्टम पेश किया है। इस एक मेन्यू से यूजर:
- वॉइस कॉल कर सकता है,
- वीडियो कॉल कर सकता है,
- कॉल लिंक बना सकता है, और कॉल शेड्यूल भी कर सकता है।
- कॉल शुरू करते समय ग्रुप के सभी मेंबर्स की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें से यूजर चुन सकता है कि किसे कॉल में शामिल करना है। इसके बाद वॉइस या वीडियो कॉल का ऑप्शन चुनना आसान होगा।