सिविल सर्जन गुणात्मक सेहत सेवाओं से लोगों में विश्वास पैदा करें: ब्रहम महिंद्रा

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 01:31 AM (IST)

चंडीगढ़: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने आज यहां राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में सिविल सर्जनों को सरकारी अस्पतालों के मरीजों को अन्य अस्पतालों में रैफर करने के मामलों का गंभीर नोटिस लेते हुए रैफर केसों की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए। ब्रहम महिंद्रा ने बैठक का नेतृत्व करते हुए सिविल सर्जनों को आदेश दिए कि राज्य सरकार और राष्ट्रीय सेहत मिशन तहत विभिन्न स्कीमों व प्रोग्रामों द्वारा गुणात्मक सेहत सेवाएं मुहैया करवाई जाएं ताकि आम लोगों में विभाग प्रति विश्वास पैदा किया जा सके। 


उन्होंने कहा कि यह देखने में आया है कि जिला स्तर से सेहत सुविधाओं संबंधी मरीजों के आंकड़ों बारे अहम डाटा सही ढंग से नहीं भेजा जा रहा। उन्होंने सिविल सर्जनों को निर्देश देते हुए कहा कि हैडक्वार्टर में भेजी जाने वाली सूचना और जानकारी की समीक्षा निजी तौर पर करने व यदि आंकड़ों में किसी किस्म की गड़बड़ी या गलती पाई जाती है तो इसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर सिविल सर्जनों की होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News