अमृतसर निगम यूनियन विवाद: मेयर ने लिया ये बड़ा फैसला

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 01:53 PM (IST)

अमृतसर (रमन): नगर निगम मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू के आदेशों पर कुछ कंडम के साथ अन्य वाहन बंद कर दिए गए हैं। वहीं सुबह काफी समय तक वर्कशाप में कर्मचारियों ने गाडिय़ों को नहीं निकाला रोष व्यक्त किया। चीफ सेनेटरी इंस्पैक्टर साहिल मल्हौत्रा ने वर्कशाप में ट्रक सुपरवाइजर को बंद की गई मशीनरी के आर्डर थमाए, जिसके बाद यूनियन नेताओं ने गेट मीटिंग की व रोष व्यक्त किया, वहीं दूसरी ओर दोपहर बाद यूनियन नेताओं को मेयर द्वारा मीटिंग के लिए बुला लिया गया। वर्कशाप में सिर्फ 29 वाहन ही अपने काम के लिए निकले, बाकि सारी मशीनरी खड़ी कर दी गई। 

मेयर ऑफिस में यूनियन नेताओं के साथ बैठक में मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, कमिश्नर कोमल मित्तल, सी. डिप्टी मेयर रमन बख्शी, विकास सोनी, प्रमोद बबला, महेश खन्ना आदि मौजूद थे। वहीं यूनियन नेता आशू नाहर, बिनोद बिट्टा, सुरिंदर टोना, राज कुमार राजू, राज कल्याण आदि मौजूद थे। सारे विवाद को लेकर एक कमेटी गठित की गई, जिसमें सी.डिप्टी मेयर सहित पार्षदों को डाला गया है। उसमें यूनियन की समस्याओं को सुना 
जाएगा व उसे हल करने का आश्वासन दिया गया। 

मेयर द्वारा जारी करवाएं गए आदेशों में सुपरिंटैंडैंट जरनल द्वारा जारी किए गए पत्र में कूड़े की लिङ्क्षफ्टग के लिए लगाए गए 11 डम्पर प्लेसर के जो अंदरुण शहर के अतिरिक्त कूड़े की लिङ्क्षफ्टग करते हुए, उन्हें बंद करने एवं उनके बिन्नो को उठाकर वर्कशॉप में रखने के आदेश दिए, वहीं कूड़े की लिङ्क्षफ्टग के लिए लगाए गए ओपन टिप्पर जो 1988 के हैं, उन्हें बंद करने, जे.सी.बी. एवं टिप्पर सैनेटरी इंस्पैक्टर एवं समर्थ अधिकारी के जारी किए गए एडैंट के बिना न चलाए जाने के आदेश, पानी के टैंकर एवं टोचन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रैक्टरों को बिना एडैंट के तेल न जारी करना, अंदरुण शहर में चल रहे टैक्टर ट्रोलियों की लॉक बुक्क संबंधी क्षेत्र सैनेटरी इंस्पैक्टर द्वारा हस्ताक्षर करना यकीनी बनाया जाए। 

बताते चलें कि ऑटो वर्कशॉप को लेकर कई बार माहौल गर्मा चुका है व बड़े विवाद भी हुए है लेकिन इस बार गाडिय़ां बंद करने को लेकर यूनियने आग-बबूला हुई है। इस मामले को शांत करवाने के लिए मेयर रिंटू द्वारा कमेटी का गठन किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News