धोखाधड़ी के मामले में Police Action, पिता सहित 4 बेटियों पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 11:04 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जमीन के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले पिता सहित 4 बेटियों के खिलाफ थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी मौके से फरार होने पर पुलिस इनकी तलाश कर रही है। पीड़ित प्रगट सिंह पुत्र सुरिंदरपाल सिंह निवासी जवंदा कलां ने पुलिस को बताया कि हरदीप सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी खिजरगढ़ कनौड़ (मोहाली) की 13 किले कृषि योग्य जमीन खरीदने के लिए सौदा तय हुआ था। बनती राशि की बात करने के बाद 8 किले जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम कर दी गई, परंतु 5 किले जमीन की रजिस्ट्री करने से मना कर दिया गया। इस जमीन को खरीदने के बदले उसने तरनतारन में स्थित जमीन देने संबंधित सौदा तय किया था, परंतु हरदीप सिंह द्वारा अपनी बेटियों के साथ मिल कर न तो 5 किले जमीन की रजिस्ट्री की गई व न ही उनके द्वारा दिए गए चैक बैंक से पास हुए। यह पूरा सौदा जिला कचहरी तरनतारन में हुआ था। इस मामले में उसके साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी हुई है। उसके साथ की गई रजिस्ट्री मोहाली में खारिज करवा दी गई है।

उधर, डी.एस.पी. सिटी तरसेम मसीह का कहना है कि उच्च अधिकारियों द्वारा की गई जांच के बाद हरदीप सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी मोहाली, बलजिंदर कौर पुत्री हरदीप सिंह, मनप्रीत कौर पुत्री हरदीप सिंह, जसप्रीत कौर पत्नी सतविंदर सिंह, कमलजीत कौर पत्नी गुरविंदर सिंह निवासी मोहाली के खिलाफ थाना सिटी तरनतारन में केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News