पुलिस हिरासत से फरार हुआ आरोपी, पीछा कर रहे पुलिसकर्मी की...

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 03:08 PM (IST)

तरनतारन (रमन): मोटर की तारें चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने के बाद कानूनी कार्रवाई के दौरान आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा आरोपी का गोइंदवाल साहिब बाजार तक पीछा करते हुए उसे काबू करने में सफलता हासिल की गई पर इस दौरान पुलिसकर्मी की पगड़ी उतर गिर गई।    

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होती नजर आ रही है। इसमें दो पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस हिरासत से फरार हुए आरोपी को काबू किए जाने की बात कही जा रही है। पुलिस जो जिला कपूरथला से संबंधित है और उसके कर्मचारियों द्वारा एक आरोपी को बिजली की तारें चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्ता किया गया था पर बाद में वह फरार हो गया। इस दौरान दोनों पुलिस कर्मियों ने आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया जिन्होंने आरोपी को कस्बा श्री गोइंदवाल साहिब के बाजार में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, परंतु इस दौरान भागने वाले आरोपी द्वारा पुलिस पार्टी से हाथापाई करने के दौरान पुलिसकर्मी की पगड़ी उतर गिर गई।   

यह सब पुलिसकर्मी अपने मुंह से बोलता हुआ वीडियो में दिखाई दे रहा है। पुलिसकर्मी द्वारा यब बताया जा रहा है कि लोगों द्वारा उनकी मदद करने के लिए साथ नहीं दिया जा रहा। इस पूरी घटना का वीडियो विभिन्न सोशल ग्रुपों में तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले की सूचना मिलते ही श्री गोइंदवाल साहिब थाने के प्रमुख इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपी को कपूरथला जिला पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी तरनतारन जिले के एक गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ पहले भी चोरी का मामला दर्ज है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News