नशीले पदार्थों के धंधेबाज गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 10:05 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): जिला पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में की गई छापामारी के दौरान नशीले पदार्थों का धंधा करने के आरोप में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
 

 

इनमें थाना सिविल लाइन की पुलिस ने धमेन्द्र सिंह निवासी छहर्टा से 360 नशीली गोलियां, थाना छहर्टा की पुलिस ने सतनाम सिंह निवासी कोट खालसा से 9 बोतलें शराब, थाना कत्थूनंगल की पुलिस ने मलकीत सिंह निवासी कैरो नंगल से 20 बोतलें शराब व थाना मजीठा की पुलिस ने सलामत मसीह निवासी मरड़ी खुर्द से 40 किलो लाहन बरामद की। पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News