लूट के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 11:48 PM (IST)

जंडियाला गुरु (शर्मा): जंडियाला गुरु थाने के एस.एच.ओ. मुख्तयार सिंह ने बताया कि थाने की पुलिस ने छीना झपटी व लूट के अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

अंग्रेज सिंह निवासी निकट वल्लाग, जिला अमृतसर के बयान के अनुसार अज्ञात 3 युवक रात करीब 9:30 बजे गुरुद्वारा बोहड़ी साहिब डड्ढूआना के पास से एक्टिवा नंबर पी.बी. 02-6665 व मोबाइल ब्रांड सैमसंग एम-2 छीन कर ले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मानव संसाधन के माध्यम से उक्त मामले को ट्रेस कर लूट में प्रयुक्त एक्टिवा व छीना हुआ मोबाइल सैमसंग व छीनी हुई एक्टिवा बरामद कर ली है। आरोपी सुरखाब सिंह पुत्र बलजीत सिंह गुरमेल थाना मेहता वा बलकार सिंह मेहता को गिरफ्तार किया है। इनसे पुछताछ की जा रही है, जिनसे और भी कई कुछ उगलने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News