पुलिस और पंचायत को Suicide नोट में कसूरवार बता युवक ने पेड़ से लगाया फंदा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 01:05 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): पंजाब पुलिस की प्रताड़ना से परेशान गांव वल्ला के रहने वाले सोनू सिंह ने घर के पास स्थित खेतों में पेड़ के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।  सोनू की जेब से मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। बेशक पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है मगर सोनू सिंह की जेब से निकला कागज का टुकड़ा यह चीख चीख कह रहा था कि पुलिस व पंचायत ने उसे तंग कर रखा था।  मृतक की माता व परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि वल्ला में चोरी हुई थी और पुलिस आधी-आधी रात को उनकी घर की दीवारे फांद कर अंदर आ जाती थी और सोनू सिंह को परेशान करती थी। 

PunjabKesari

पुलिस कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाए : परिजन 
मृतक युवक सोनू सिंह के परिजनों ने उन पुलिस कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की है,जिनके कारण उनके बेकसूर बेटे ने आत्महत्या की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न की गई तो वह इसका विरोध करेंगे। 

PunjabKesari

फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि सोनू सिंह घरेलू झगड़े के कारण परेशान था। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके जबकि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News