अमृतसर में स्वाइन फ्लू की पुष्टि, लोगों में डर का माहौल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 08:02 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): गवर्नमैंट मैडीकल कॉलेज अमृतसर की स्वाइन फ्लू लैब द्वारा आज एक केस की पुष्टि किए जाने से डर का माहौल पैदा हो गया है। अब तक कुल 8 संदिग्ध मामलों की जांच की गई, जिनमें से 3 केसों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है जबकि हरजिंदर कौर (45) निवासी तारागढ़ ब्लॉक मानावाला के स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई है। यह जानकारी सिविल सर्जन अमृतसर डा. हरदीप सिंह घई ने दी।
 
डा. घई ने बताया कि इस मरीज का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत पहले से बेहतर है। सेहत विभाग की तरफ से मरीज के संपर्क में आने वाले उसके रिश्तेदारों को दवाइयां दी जा रही हैं। डा. घई ने बताया कि स्वाइन फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं। इसके विषाणु एक से दूसरे मनुष्य में सांस द्वारा फैलते हैं। यदि उनके संपर्क में कोई संदिग्ध मरीज आता है तो वह तुरंत सरकारी संस्था में रिपोर्ट करें, तांकि समय पर मरीज का इलाज और टैस्ट करके उसकी स्थिति को गंभीर होने पर बचाया जा सके। इस बीमारी के लक्षण जैसे कि खांसी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, थकावट, तेज बुखार और गले में दर्द आदि है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News