डेढ़ महीना पहले अगवा हुई बच्ची की कोई खबर नहीं

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 12:30 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास/ अत्तरी): गांव फग्गूवाला से अपने घर नजदीक खेलती संदिग्ध हालत में लापता हुई प्रवासी परिवार की 4 वर्षीय मासूम बच्ची का करीब डेढ़ महीने बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग न लगने पर गांव में जहां दहशत का माहौल है, वहीं लोगों में पुलिस प्रशासन प्रति भी रोष पाया जा रहा है हालांकि पुलिस ने घटना के बाद हरकत में आते इस संबंधी अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था परंतु 6 सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद मामले को लेकर पुलिस अधिकारी जांच में जुटे होने की ही बातें कर रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला : गांव फग्गूवाला में अपनी पत्नी और 2 बच्चियों सहित एक किराए के मकान मे रहते मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले लापता हुई मासूम बच्ची के पिता विनोद कुमार तिवाड़ी ने बताया 28 मार्च को उसकी दोनों बच्चियां अपने घर नजदीक इकट्ठी खेल रही थीं और इसी दौरान उसकी छोटी बच्ची रीतू अचानक गायब हो गई जिसकी काफी देर तलाश करने पर भी उसका कुछ पता न चल सका। 

बच्ची के पिता ने रोते हुए बताया कि उसकीबच्ची के गायब होने के बाद से उसके पारिवारिक सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है, साथ ही उसने कहा कि इस संबंधी जब भी किसी पुलिस अधिकारी को मिला जाता है तो वह हमेशा की तरह जांच चल रही है का रटा-रटाया जवाब देते हैं। तिवाड़ी ने आशा प्रकट की कि यदि पुलिस प्रशासन गंभीरता के साथ उनके मामले की जांच करे तो परिवार को उनकी बच्ची वापस मिल सकती है।इस संबंधी चरनजीव लांबा थाना प्रमुख भवानीगढ़ ने कहा कि पहले यह मामला थाना सदर संगरूर के अधीन था और अब थाने की नई हदबंदी के बाद इस मामले की जांच भवानीगढ़ पुलिस करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News