Police Action : 8 ग्राम चिट्टे सहित महिला काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 05:01 PM (IST)

शेरपुर (अनीश): शेरपुर पुलिस ने 8 ग्राम हैराईन (चिट्टे) सहित एक महिला को काबू किया है। थाना प्रमुख सब इंस्पैक्टर अवतार सिंह धालीवाल ने बताया कि ए.एस.आई. बलविंदर सिंह ने सहित पुलिस पार्टी बरनाला रोड नजदकी ब्यास घर शेरपुर से जसवीर कौर उर्फ सीरा पत्नी स्व. सुखपाल सिंह निवासी बाहमणवाला रोड शेरपुर जिला संगरूर को 8 ग्राम हैराइन (चिट्टे) सहित गिरफ्तार किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News