गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह बुड्ढा 9 मार्च तक पुलिस रिमांड पर

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 12:00 PM (IST)

बठिंडा (विजय): गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह बुड्ढा को बठिंडा सी.आई.-2 की पुलिस एक हत्या के मामले में संगरूर से प्रोडक्शन वारंट पर लाई, जिसका सिविल अस्पताल में भारी पुलिस की घेराबंदी में मैडीकल करवाया गया।

सी.आई.-2 के इंस्पैक्टर तरजिन्द्र सिंह ने बताया कि 2 वर्ष पहले रामपुरा के पोल्ट्री फार्म पर गैंगस्टर हरदेव सिंह उर्फ गोगी जटाना की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बुड्ढा ने सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर बुड्ढा व 2 अन्य लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। हत्या के आरोपियों को कुछ दिन बाद ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि गैंगस्टर सुखप्रीत फरार चला आ रहा था।

उसके कुछ समय बाद गुप्त सूचना के आधार पर बुड्ढा को भी गिरफ्तार कर संगरूर जेल भेज दिया था जिसे जांच में शामिल होने के लिए पुलिस 9 मार्च तक प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। अस्पताल में मैडीकल दौरान सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए हुए थे और किसी को भी नजदीक नहीं आने दिया जा रहा था जबकि पुलिस के जवान ऑटोमैटिक राईफलों से लैस होकर बुड्ढा का सुरक्षा क्वच बने हुए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News