Police Action : हैरोइन व अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 11:45 PM (IST)

बठिंडा (विजय): जिला पुलिस ने हैरोइन व अवैध शराब सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना कैंट पुलिस के एस.आई. हरबंस सिंह ने थाना कैंट के नजदीक स्लिप रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक आरोपी अंशुल कुमार निवासी बठिंडा को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 10 ग्राम हैरोइन बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इसी प्रकार थाना बालियांवाली पुलिस के सहायक थानेदार जसकौर सिंह ने मंडी कलां से आरोपी निर्मल सिंह को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 50 लीटर लाहन बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।