Watch Video: फरीदकोट जेल में कैदियों के बीच हुई खूनी झड़प
punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2015 - 02:01 PM (IST)
फरीदकोट (प्रेम पासी): फरीदकोट की मॉडर्न जेल में देर रात 11 बजे 14-15 कैदियों की तरफ से 4 कैदियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल में कैदियों के बीच आपसी झगड़ा हो गया, जिस दौरान 14-15 कैदियों ने 4 अन्य कैदियों पर सरिए से हमला कर दिया, जिस कारण यह कैदी गंभीर घायल हो गए।
फिलहाल जेल प्रशासन ने इस मामले में मीडिया से दूरी बनाई हुई है लेकिन यहां सवाल ये पैदा होता है कि आखिर कैदियों के पास यह हथियार जेल में आया कहां से? क्या जेल प्रशासन की तरफ से कैदियों की सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया।