पुलिस के हाथ लगी सफलता, घर से कीमती सामान चोरी करने वाले 3 व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 12:01 PM (IST)

बटाला : थाना रंगड़ नंगल की पुलिस ने घर में से कीमती सामान चोरी करने वाले 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एस.एच.ओ. गुरविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बलराज सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी गांव जैतोसरजा ने बताया कि वह गांव जैतोसरजा का सरपंच है। उसके ताया के लड़के मुखविन्द्र सिंह व उसकी पत्नी व बेटे की मौत हो चुकी है और उनकी लड़की रमनप्रीत कौर विदेश अमरीका में रह रही है।

उसने बताया कि मुखविन्द्र सिंह की जमीन उसके पास ठेके पर है और वह उसकी कोठी की भी संभाल करता है। उसने बताया कि विगत दिवस वह रोजाना की तरह मुखविन्द्र सिंह की कोठी की तरफ जा रहा था तो उसे कोठी के अंदर से कुछ आवाज सुनाई दी। बलराज सिंह ने बताया कि जब उसने अंदर जाकर देखा तो 2 व्यक्ति उसे देखकर दीवार फांदकर खेतों की तरफ चले गए जबकि बाहर मोटरसाइकिल पर खड़ा उनका एक और साथी भी खेतों की तरफ चला गया।

बलराज सिंह ने बताया कि इस दौरान उसने अपने साथियों सहित एक तीनों व्यक्तियों को काबू कर लिया और उनसे घर में से चोरी की गई 50 मीटर केबल की तार व अन्य कीमती सामान बरामद किया। उन्होंने पकड़े गए व्यक्तियों को पुलिस के हवाले कर दिया है।

एस.एच.ओ. गुरविन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान नरिन्द्र सिंह निवासी चाहल खुर्द, विशाल निवासी खोजेवाल और मनराज सिंह निवासी कोटला शाहिया हाल निवासी चाहल खुर्द के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध केस दर्ज कर दिया है।

इस अवसर पर उनके साथ एस.आई. कैलाश चन्द्र, ए.एस.आई. हरजिन्द्र सिंह, ए.एस.आई. पलविन्द्र सिंह सोहल, ए.एस.आई. हरपिन्द्र सिंह, मुनशी सिमरनजीत सिंह, ए.एस.आई. अमरजीत सिंह, अमरीक सिंह आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News