घर में घुस मारपीट कर 2 लोगों को घायल करने के आरोप, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 05:22 PM (IST)

बटाला (साहिल, योगी, अश्विनी): गांव मेघां में एक घर में घुसकर मारपीट कर 2 लोगों को घायल करने के कथित आरोप में थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को दर्ज करवाए बयान में गांव मेघां निवासी हरपाल सिंह पुत्र सूरत सिंह ने लिखवाया है कि मेरा शरीके में से लगते भतीजे मनमोहन सिंह व प्रितपाल सिंह पुत्रान बलबीर सिंह दोनों निवासी मेघां के साथ जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। लेकिन कुछ दिन पहले हमने अपनी जमीन की मिनती करवाई थी तो हमारी जमीन का कुछ हिस्सा उत्तान की ओर 2 कनाल निकल था।
उक्त बयानकर्ता के अनुसार इसके बाद हमने विगत 7 जुलाई को अपनी जमीन में कद्दू करते हुए धान की बुआई कर दी थी और धान लगाने वाली लेबर में हमारे गांव का रहने वाला लवप्रीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह भी शामिल था और रात करीब साढ़े दस बजे मैं, लवप्रीत सिंह और परिवार के अन्य सदस्य रोटी खाने के बाद बातचीत कर रहे थे, तभी हमारे घर का गेट धक्का मारकर उक्तान ने खोला जो दातर व मूसलों से लैस थे एवं इनके साथ तीन अज्ञात व्यक्ति भी अंदर आ गए तथा इन्होंने आते ही मेरी सिल्वर रंग की बोलैरो गाड़ी नं. पी.बी.06सी.8585 की तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी और जब हमने उक्त को ऐसा करने से रोका तो उन्होंने मुझ पर और लवप्रीत सिंह पर हमला करते हुए हमें घायल कर दिया और भाग गए। इसके बाद हमें सरकारी अस्पताल डेरा बाबा नानक में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। अन्य जानकारी के अनुसार उक्त मामले संबंधी ए.एस.आई मलकीत सिंह ने कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों व्यक्तियों तथा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ उपरोक्त थाने में मामला दर्ज कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here