धोखाधड़ी से ए.टी.एम. से पैसे निकालने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 11:37 AM (IST)

पठानकोट(शारदा): डिवीजन नं.-1 की पुलिस ने धोखाधड़ी से ए.टी.एम. से पैसे निकालने के आरोप में 1 व्यक्ति को काबू कर लिया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इकबाल सिंह ने बताया कि काबू आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी धारीवाल के रूप में हुई। 

जानकारी के अनुसार मलिकपुर निवासी एक व्यक्ति सरना स्थित छोटी नहर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ए.टी.एम. से नकदी निकालने लगा तो उसकी नकदी नहीं निकली। जिस पर साथ खड़ा उक्त आरोपी उसके पासवर्ड को देखता रहा जब उसने देखा की पैसे नहीं निकल रहे, तो बैंक उपभोक्ता चला गया जिसपर उक्त आरोपी की ओर से 10,000 रुपए नकदी निकाल ली गई। जैसे ही उसे पैसे निकलने का मैसेज आया उपभोक्ता ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। डिवीजन नं.1 के थाना प्रभारी इकबाल सिंह पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर उक्त आरोपी को काबू कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि राजिन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि 21 नवम्बर को भी उसके खाते से पैसे निकले थे जिसको लेकर उपभोक्ता आरोपी की तलाश में था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रजिन्द्र कुमार निवासी मलिकपुर के बयान के आधार पर काबू आरोपी के विरुद्घ मामला दर्ज करके कारवाई आरंभ कर दी गई है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News