हिमाचल का युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 09:49 AM (IST)

पठानकोट(आदित्य): हिमाचल प्रदेश के तहसील डल्हौजी पोस्ट आफिस बाथरी बाजार के गली पिंड से पठानकोट में 11 सितम्बर को इंडस्ट्रीयल ग्रोथ सैंटर गांव झचेली में आयोजित विशाल संत समागम में हिस्सा लेने आया व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। मदन लाल नाम के व्यक्ति के घर न पहुंचने पर परिवार वालों ने पहले समागम स्थल पर जाकर उसे ढूंढ़ा, लेकिन नहीं मिला।

उसके बाद परिवार के सदस्य किसी हादसे की आशंका के चलते उसे सिविल अस्पताल पठानकोट में ढूंढने पहुंचे लेकिन वहां पर भी मदन के नहीं मिलने पर पुलिस की ओर से किसी आशंका के चलते मदन लाल की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई है। इसकी बाबत मदन के ससुर नानक चंद ने बताया कि 11 सितम्बर को पठानकोट में निरंकारी प्रमुख सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज का सत्संग था, जिसमें शामिल होने हेतु मदन हिमाचल से आया था लेकिन समागम खत्म होने के बाद मदन लाल घर नहीं पहुंचा। उन्होंने पठानकोट जोनल इंचार्ज महात्मा मनोहर लाल को इस संबंधी बताया। उन्होंने इसकी बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News