शादी का झांसा देकर 12वीं में पढ़ती छात्रा को किया Kidnap, पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 02:56 PM (IST)

गुरदासपुर,(विनोद): सदर पुलिस गुरदासपुर ने एक नाबालिगा का शादी की नियत से अपहरण करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में ए.एस.आई. मोहन लाल ने बताया कि थाना सदर के अंतर्गत एक गांव के व्यक्ति ने दी गई शिकायत में कहा कि उसकी भतीजी की उम्र 17 वर्ष है और वह 12वीं कक्षा में पढ़ती है। 15 मई को वह घर से बब्बरी स्थित स्कूल की कॉपियां लेने गई थी परन्तु घर वापस नहीं लौटी। उसके परिवार वालों ने उसे बहुत खोजा लेकिन वह कहीं नहीं मिली।

उसे यकीन है कि उसकी भतीजी को रछपाल सिंह उर्फ राजा पुत्र गुरनाम सिंह निवासी आदोवाली पुलिस थाना रंगड़ नंगल बटाला शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति की शिकायत पर रछपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तालाश शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News