चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के 4 आरोपी गिरफ्तार, 6 घटनाएं सुलझीं

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 02:33 PM (IST)

सुजानपुर/पठानकोट(ज्योति, बख्शी,हीरा लाल, साहिल,आदित्य, शारदा): सुजानपुर पुलिस ने आज 4 आरोपियों को पकड़कर चोरी की 6 घटनाओं की गुत्थी को सुलझा लिया है। डी.एस.पी. धारकलां कुलदीप सिंह, सुजानपुर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार व ए.एस.ई. बलविन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलविन्द्र कुमार पुत्र सुखदेव राज निवासी जलाकड़ी मोहल्ला, अजय कुमार पुत्र मदन लाल निवासी सलारिया मोहल्ला, चेतन कुमार पुत्र कर्मचंद निवासी राम शरणम् कालोनी व जतिन कुमार पुत्र शाम लाल निवासी कुम्हारा मोहल्ला सुजानपुर के रूप में हुई। 

डी.एस.पी. कुलदीप सिंह ने बताया कि चेतन कुमार सरगना है जोकि चोरी से पहले स्थल की रेकी करता था। उसके पश्चात लक्की व अजय कुमार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे जबकि चोरी करने के दौरान इनका चौथा साथी जतिन कुमार आस-पास के क्षेत्र की देख-रेख करता था। आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनसे कई अहम खुलासे होने की संभावना है। चेतन पर पहले धारा 307 का मामला दर्ज हुआ था। अब वह जमानत पर है जबकि जतिन्द्र कुमार पर लूट की घटना का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वह बरी हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News