सिविल सर्जन ने Corona के मद्देनजर जारी किए निर्देश, होशियारपुर जिले में आज इतने नए केस आए पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 08:44 PM (IST)

होशियारपुर (घुम्मन): होशियारपुर जिले में आज 63 नए कोरोना मरीज मिले हैं। सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. अमरजीत सिंह ने कोविड-19 की ताजा स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि फ्लू जैसे संदिग्ध लक्षणों वाले 654 नए सैंपल लेने और 736 सैंपल की रिपोर्ट मिलने से आज कोविड-19 के 63 नए पॉजिटिव केस आए हैं। इसके अलावा जिले में 185 केस एक्टिव हैं और 523 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

सिविल सर्जन ने कोविड को लेकर जारी किए निर्देश

सिविल सर्जन डॉ. अमरजीत सिंह ने आम जनता के लिए कोविड को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए, जिसमें पहले की तरह कोविड को फैलने से रोकने के लिए फेस मास्क लगाएं, हाथों को सैनिटाइज करें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, 2 गज की दूरी बनाकर रखें, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ आदि कोविड के लक्षण पाए जाने पर घर पर आइसोलेट करें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं ताकि बीमारी का पता चलने पर समय पर इलाज किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News