विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 10:21 AM (IST)

होशियारपुर(राकेश): थाना गढ़दीवाला की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 2 व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सर्वजीत सिंह पुत्र केवल सिंह वासी गांव नंगल दाता, थाना गढ़दीवाला ने पुलिस को लिखवाई शिकायत में बताया कि उसने करीब 2 साल पहले दुबई में बतौर ट्राला ड्राइवर आवेदन किया था। 

आरोपी अंशप्रीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी गांव भाना जिला होशियारपुर जोकि दुबई में ट्राला ड्राइवर की नौकरी लगवाने का कार्य करता था, ने मुझ से वीजा अप्रूवल करवाने के लिए 18 जुलाई, 2016 को 3,74,756 रुपए अपने खाते में जमा करवाए। बाद में वीजा संबंधी बात करने पर उक्त व्यक्ति ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। जब वह उसके घर गए तो वहां पर भी कोई जवाब नहीं दिया। बार-बार फोन करने पर मुझे धमकियां देने लग पड़ा। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ इमीग्रेशन एक्ट की धारा 406, 420 व 24 के तहत मामला दर्ज क र जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News