सरपंच दविन्द्र सिंह का हत्यारोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 12:14 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): गांव लांबड़ा में 11 जून देर रात अपनी शिकायत पर कार्रवाई में देरी से गुस्साया आरोपी जगमोहन सिंह 47 वर्षीय सरपंच दविन्द्र सिंह पुत्र गुरमीत सिंह के सिर पर प्रहार कर उसे मौत की नींद सुला मौके से फरार हो गया था। बुल्लोवाल पुलिस ने हत्यारोपी जगमोहन सिंह को एक गुप्त सूचना के आधार पर उस समय काबू कर लिया जब वह लांबड़ा गांव की तरफ पैदल आ रहा था। इस मामले की जांच कर रहे थाना बुल्लोवाल में तैनात ए.एस.आई. हरमेश लाल ने बताया कि हत्यारोपी जगमोहन सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट समक्ष पेश कर रिमांड दौरान हत्या करने में प्रयोग हुए कुदाल (कस्सी) में लगा डंडा व एक्टिवा बरामद कर लिया है। आरोपी को पूछताछ के बाद 18 जून को अदालत में फिर पेश किया जाएगा।

मामूली विवाद कारण हुई थी सरपंच की हत्या
पुलिस के समक्ष दर्ज शिकायत में मृत सरपंच दविन्द्र सिंह के परिजनों ने बताया था कि आरोपी जगमोहन सिंह के आंगन में पेड़ के पत्ते गिरने की शिकायत उसने सरपंच दविन्द्र सिंह से की थी। जगमोहन इस बात को लेकर सरपंच से नाराज था कि शिकायत पर कार्रवाई में देरी क्यों हो रही है। इसी मामूली विवाद को लेकर 11 जून की रात लांबड़ा गांव की चक्की के पास जगमोहन सिंह सरपंच दविन्द्र सिंह पर डंडे से हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया था। घायल सरपंच दविन्द्र सिंह की इलाज दौरान मौत हो गई थी। बुल्लोवाल पुलिस ने आरोपी जगमोहन सिंह पुत्र हरदेव सिंह के खिलाफ धारा 302 अधीन केस दर्ज किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News