पुरानी पैंशन बहाली को लेकर पंजाब व केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला रोष मार्च

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 12:16 PM (IST)

होशियारपुर : पुरानी पैंशन बहाली संघर्ष कमेटी और पुरानी पैंशन योजना बहाली संयुक्त मंच इंडिया के संयुक्त अह्वान पर आज यहां भव्य मशाल मार्च निकाला गया। यह मशाल-मार्च केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पुरानी पैंशन बहाल नहीं करने या पुरानी पैंशन बहाली को लागू करने में देरी के विरोध के रूप में पूरे भारत में आयोजित किए गए।

जिला संयोजक संजीव धूत ने कहा कि पुरानी पैंशन बहाली का मामला राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। इसका साफ असर विभिन्न राज्यों में हुए चुनावों के नतीजों पर देखने को मिला है। इस मौके पर सूबा कन्वीनर जसवीर तलवाड़ा एवं गवर्नमैंट टीचर्स यूनियन पंजाब के जिलाध्यक्ष प्रिं. अमनदीप शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए मुलाजिम नेताओं ने कहा कि वर्ष 2022 में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुरानी पैंशन बहाल करने का फैसला किया है। जिस पर सरकार ने विभिन्न टी.वी. चैनलों, समाचार पत्रों पर 1972 से पहले की पुरानी पैंशन बहाली को लेकर भी सफाई दी थी, लेकिन अब 6 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद अप्रैल माह में वित्त विभाग ने बैठक कर इस संबंध में की गई कार्रवाई पर एक्शन रिपोर्ट जारी करते हुए दो निर्णय लिए गए हैं, जिसमें पहला यह हैं कि जिन राज्यों में पुरानी पैंशन बहाल हो चुकी हैं। उनसे जानकारी एकत्रित करना हैं और दूसरा केंद्र सरकार द्वारा एन.पी.एस. में किए जाने वाले संशोधनों की जांच करना है।

उन्होंने कहा कि अब सवाल उठता है कि जब मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है किया हैं कि 1972 वाली पुरानी पैंशन ही लागू होगी तो एन.पी.एस. में संशोधनों को देखने का सवाल ही नहीं उठता। सरकार को बिना किसे देरी के पुरानी पैंशन लागू कर देनी चाहिए। इस दोहरे मामले को लेकर एन.पी.एस. कर्मचारियों में खासा रोष है। इसी के तहत आज शाम जिला स्तरीय मशाल-मार्च का विशाल जनसैलाब और सरकार द्वारा विरोध की अनदेखी करना सरकार के लिए नई मुश्किल पैदा कर सकता हैं।

याद रहे एन.पी.एस. पीड़ित मुलाजिमों द्वारा धूरी में 28 मई को राज्य स्तरीय महांरैली की जा रही है। इस एक्शन से सरकार की पुरानी पैंशन बहाली में देरी की पोल अपने-आप खुल जाएगी। आज का यह मार्च शहर के विभिन्न बाजारों से होता हुआ शहीद ऊधम सिंह पार्क पर समाप्त हुआ। इस मशाल मार्च में जिला भर से शिक्षक व अन्य कर्मचारी बड़ी तादाद में शामिल हुए।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News