नंगल शामां में 17 वर्षीय छात्र ने लगाया फंदा

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 10:03 AM (IST)

जालंधर(महेश): नंगल शामां गांव में 17 साल के 11वीं क्लास के एक छात्र ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान गुरप्रताप सिंह पुत्र सरूप सिंह के रूप में हुई है जो कि दोआबा खालसा स्कूल लाडोवाली रोड में पढ़ता था। 

मौके पर पहुंचे देहात पुलिस के थाना पतारा के एडीशनल एस.एच.ओ. एस.आई. मनोहर मसीह व ए.एस.आई. डेविड मसीह ने मृतक गुरप्रताप सिंह के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो उसकी मां नवजोत कौर ने बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर गई थी। उसकी बेटी तनवीर तथा ससुर करनैल सिंह भी घर में नहीं थे। मृतक के दादा करनैल सिंह व बहन तनवीर गुरप्रताप का शव पंखे से लटकता देख हैरान रह गए। परिजनों का कहना है कि गुरप्रताप कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान लग रहा था लेकिन उसने परेशानी की वजह उन्हें कभी नहीं बताई थी। 

एस.आई. ने बताया कि पुलिस ने मृतक की मां नवजोत कौर के बयानों पर 174 की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News